किसी भी तरह से
सबको डराओ
क्योकी
जो नही डरते
वो सत्ता के लिए
खतरा बन जाते है
और
डरे हुये लोग
गुलामी मान लेते है
बस यूँ ही
इसलिये ऐसे या वैसे
कैसे भी
आवाम को डराओ
उन्हे जीता जागता
इन्सान मत रहने दो
उन्हे
हांके पर चलने वाली
भेडे बनाओ
और फिर जैसा चाहो
वैसा राज चलाओ ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें