दिल नाराज़ है
परसों खाना खाया ही था
कि
दिल नाराज़ हो गया
बोला ख़ुद खा लेते हो
और
मुझे भूखा छोड देते हो
मेरा ध्यान ही नही रखते
चलो मैं रूठ गया
फिर भी मैंने अनदेखा किया
तो कल फिर नाराज़ हुआ
और
आज दिल के डाक्टर के पास आ गया हूँ
दिल की नाराजगी दूर करने को
देखे इस डाक्टर से ख़ुश होता है
या इसे कोई और डाक्टर चाहिए ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें