गुरुवार, 15 सितंबर 2022

रौशनी से मन बहलाने वाला हूँ |

वो देखो न दूर किस कदर वो सूरज चमकता है 
मैं तुमको छोड़कर सूरज के साथ जाने वाला हूँ 
मत कहना की मैंने भी तो धोखा दे दिया तुमकों 
मैं भी अँधेरा छोड़ रौशनी से मन बहलाने वाला हूँ |

कोई टिप्पणी नहीं :

एक टिप्पणी भेजें