गुरुवार, 20 जून 2024

सरहदे

सरहदे तय कर दी घरों की
सरहदे तय कर दी देशों की 
पर सरहद नही तय कर पाए 
औरत और आदमी के रिश्तों की 
जब चाहा ,जहा चाहा 
तोड़ देते है सरहद और सीमाएं ।

बुधवार, 19 जून 2024

सबको पढ़ाओ दो दूनी इक्कीस

खुद पढ़ोगे तो बहुत पीछे रह जागोगे 
ज्यादा से ज्यादा कोई नौकरी पावोगे 
मुश्किल से घर चलाओगे 
बड़ा बनना है 
तो 
सबको पढ़ाओ दो दूनी इक्कीस 
सब मुझे दे दो तो होगा बाइस 
पढ़ाना सीख गए तो ऊंचाई पर जागोगे 
सेठ और मंत्री क्या प्रधानमंत्री बन जागोगे ।