बहुत साल पहले की बात है
भारत में महाभारत हुआ था
भाईयो ने भाईयो को दुत्कारा था
तो भाईयो ने भाईयो को मारा था
जमीन लाशों से पटी थी
बचे थे बच्चे और विधवाएं
युद्ध भूमि में रोए थे युधिस्ठिर
किस पर राज करूं? इनपर !.
कल्पी थी तब द्रौपदी
ये मैने क्या कर दिया
कैसे आंख मिलाऊं मैं
अपनो की विधवाओं से
जब जब भी महाभारत होगा
यही होता रहेगा तब तब
जमीं की भूख नहीं मिटेगी
लाशों से, न प्यास खून से
इसलिए रोक सको तो रोको
किसी भी अट्टहास को
जमीन की भूख को
और कैसी भी धूत क्रीड़ा को
तोड़ दो हर उस सपने को
जो तानाशाह बनाता हो
रोक लो हर उस कदम को
जो युद्ध भूमि को जाता हो ।
+++++++++++++++++++
आज वालो से :
ये तो बताये कि महाभारत की याद में
कौन सा विभीषिका दिवस मनाए
महाभारत की याद में कौन सा झंडा फहराये
महाभारत की याद में कौन सी रूदाली गाए ?