क्या तुम
कहीं-भी, किसी के भी सामने
पैंट की जिप खोल देते हो?
सड़क! बाज़ार! पार्क!
या अपने घर में भी!
कैसे ऐसा कर पाते हो,
जब बलात्कार करते हो?
कुछ लोग ऐसा कर सकते हैं
तुम्हारे किसी अपने के साथ भी
क्या यह उस वक़्त मन में आता है?
फिर भी कर लेते सब कुछ!
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें