शनिवार, 7 सितंबर 2024

जो दिन भर हंसी चेहरे पर चिपकाता है

जो दिन भर हंसी 
चेहरे पर चिपकाता है 
अकेले मे रात को रोता 
फिर 
सुबह से मुस्कराता है 
वो भी एक इन्सा है 
जो खुद को 
और 
अपनो को बहलाता है ।
क्या कोई जानता है 
कि 
वो क्या कहलाता है ।

कोई टिप्पणी नहीं :

एक टिप्पणी भेजें