वो दर्द दे कर चला गया ।
ये दर्द है जो गया नहीं
मैं तो तड़प के रह गया
उसने लौट कर देखा नहीं
मैं चीखता ही रह गया
उसने कुछ भी सुना नहीं
उसकी याद में बेहाल मैं
उसने मुझे देखा नहीं
मेरी निगाह है उसी राह पर
पर वो इधर मुड़ा नहीं ।
खुश रहना कह के चला गया
मेरे दर्द की ये दवा नही
एक दिन सो जाऊंगा मैं
उसको होगा पता नहीं ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें