मंगलवार, 28 दिसंबर 2021

देश को कायर बना दो

पूरे देश को कायर बना दो 
और 
सिखा दो कि 
बंद का आदेश होते ही 
बंद हो जाना है 
अपने अपने पिजडे मे 
ताकि निर्द्वन्द चर सके कुछ लोग 
मुल्क को चरागाह समझ कर 
और 
तुम बादशाह बने रह सको 
और हर पल पोशाक बदल कर 
देश के बदलने की 
डीँग हांक सको 
ताकि तुम अकेले 
महंगे जहाज 
और महंगी गाडी मे 
चल बता सको 
कि  
पूरा मुल्क अमीर हो गया है 
ताकि तुम 
सैकडो करोड के घर मे रह 
सबको ऐसे होने की बात कह सको 
ताकि 
हजारो करोड के नये दफ्तर की 
ऊंचाई से देख सको मुल्क 
जिसमे बस तुम और
तुम्हारे दरबारी ही दिखलायी पड़े 
और 
इश्तहार छप सके 
कि 
भारत तो चमक है तुम्हारी आँखो मे 
पर पर पर पर पर 
जाने ही देता हूँ 
क्योकी इतिहास मे 
कई बार हो चुका है ।

कोई टिप्पणी नहीं :

एक टिप्पणी भेजें