जाति का नशा -----
पहले मैं समझता था
कि
सबसे बड़ा नशा
धर्म का होता है
मैं गलत था
जाति के नशे का
कोई मुकाबला नही
इस नशे में डाकुओ के
गाने गाए जाते है
उसकी जाति की शादियों में
उसी जाति के किसी शहीद
या
महान साहित्यकार
अथवा वैज्ञानिक के प्रति
ये दीवानगी नही देख पाएंगे आप
पर ऐसी जातियाँ भी खास ही है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें