मंगलवार, 11 जनवरी 2022

मर जाने का पर कुछ नही बताने का ।

ये नया फरमान है 
नये जमाने का 
कितना भी दर्द हो 
किसी को 
कुछ नही सुनाने का 
रख दे कोई गर्दन पर 
और 
कोई सीने पर पाँव 
फिर भी नही चिल्लाने का
ना दिल न भाव तुम पत्थर हो 
बस इतना समझं जाने का 
चाहे घुट कर मर जाने का 
पर हरगिज़ नही बताने का ।

कोई टिप्पणी नहीं :

एक टिप्पणी भेजें