भीड़ इतनी है आसपास पर
मन में ये तूफ़ान सा क्यों है
मुस्कराते हुए चेहरे है सब है
हर कोई अनजान सा क्यों है ।
कोई अपना सा लगा ही क्यों
फिर ये बियाबान सा क्यों है
आशंकाए इतनी क्यों तारी है
मन में ये शमसान सा क्यों है ।
छोड़ कर लौट चला है आशिक
टूटा हुवा और बेजान सा क्यों है ।
कोई तो अपना सहारा भी होगा
ये दिल हुवा वीरान सा क्यों है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें