शुक्रवार, 11 फ़रवरी 2022

खुद की लाश ढोना

कुछ लाशे कितनी भारी होती है 
उठाना मुश्किल हो जाता है 
और 
बार बार कंधे बदलने पडते है 
या 
फिर गाडी पर ले जाना पडता है 
पर 
खुद की लाश को ढोना तो 
कितना मुश्किल होता है ।

कोई टिप्पणी नहीं :

एक टिप्पणी भेजें