आख़िर लखनऊ में भी मौसम की ग़रीबी से मुक्ति मिलती दिख रही है । आख़िर लखनऊ में भी आ गयी है बदली की कुछ टुकड़ियाँ
आख़िर लखनऊ में हवाओ की तपिश हुयी ठंडी
आख़िर लखनऊ में सूरज को परे धकेला दिया बदली ने
पर ये बदली छलावा है या सचमुच भरी पूरी बदली
ये तपती हुयी धरती को भिगो देगी भरपूर पानी से
या फिर तवे पर छन्न की आवाज की तरह टपकेगी
पर उम्मीदों ने एहसास को भिगो ही दिया है
अब बरसे तो हम हरसे वरना फिर कुछ दिन तरसे ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें