एलान कर दो कि डर गए हो
ख़ुद ही एलान कर दो
कि सबने ग़ुलामी मान ली है
ख़ुद ही एलान कर दो
कि सब डर गए हो
ख़ुद ही एलान कर दो
कि सबने सोचना बंद कर दिया है
ख़ुद ही एलान का दो
कि अब कोई सवाल नही पूछेगा
ख़ुद ही एलान कर दो
कि अब कोई चुनाव नही चाहिए
चुन लिया है इसी आका को
जब तक वो चाहे तब तक के लिए
तुम्हारे पास और कोई चारा नही है
तमाम क़ानूनी ग़ैर क़ानूनी हाथ
लपकने को तैयार है
और कसने को तुम्हारी गर्दनो को
मार दिए जागोगे तुम
या सड़ा दिए जागोगे
किसी काल कोठरी में
इसलिए एलान कर दो
अपनी गर्दनो को टूटने से पहले
किसी काल कोठरी में जाने से पहले
कि सब लोग डर गए हो
और तैयार हो
साहब हुज़ूर के रास्ते का
पावड़ा बनने को सदा के लिए ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें