कृष्णा
तुमने ऐसा क्योंकि करवाया था
क्यों कहा था कोई अपना नहीं
देखो सब मरे है
तुम रोक भी तो सकते थे
महा शक्तिशाली हो या थे तुम
तब
तुमने अपनो से अपनो को क्यो मरवाया था
पहले झुक कर प्रमाण करो
फिर मार दो
ये क्यों सिखलाया था कृष्णा
देखो ने फिर क्या हुआ
बापू को भी उसने पहले प्रणाम किया
और उन्हें मार दिया कृष्णा
और आज तो कुछ पाने को
अपनो को मार देने की बाढ़ आ गई है
तुमने वो नही करवाया होता
क्या तब भी ये सब हो रहा होता
जरा सोचो कृष्ण और सोचो
कि क्या तुम अब ये रोक सकते हो ?
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें