आप कभी गौर से देखते है
किसी छोटे बच्चों और उनके माँ पिता को
एक दुसरे से कितना प्यार होता हैं
जब तक बच्चे बच्चे रहते है
जरा महसूस करिए दूर से उस प्यार करते
बच्चों का मचलना रूठना मनाना
दूर भागना ,एक दुसरे को खोजना
न मिलने पर परेशान होना
नाम लेकर या मम्मा पापा चिल्लाना
एक दूसरे को ढूढना
मिलने पर गुस्सा या प्यार उड़ेल देना
नहीं देखते आप ये सब दृश्य गौर से
तो अब से जरूर देखा करिये
इन द्र्श्यो में जवाब है जिंदगी के
जी बहुत सारे जवाब आज के और कल के भीं
इन दृश्यों में जीवन हैं
ये जीवन के लिए जरूरी है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें