रविवार, 22 सितंबर 2024

पेड़ो का जंगल ही हमें बचाएगा

जंगल कितना अच्छा लगता है 

हरा भरा ,तरह तरह के पेड़ पौधों वाला 

कितनी शीतलता देता है जंगल 

कुछ जंगल डरावने भी होते है 

फिर भी मानवता के लिए जरूरी होते है 


आजकल भी उग रहे है काफी जंगल 

सीमेंट के बालू के कंक्रीट के 

ये भी रंग बिरंगे होते है 

पर ये ज्यदातर डरावने होते  है 

वो जंगल देते है आक्सीजन 

और ये उगल रहे है जहरीली गैस 


वो जंगल भी हिलता है आंधी आने पर 

पर डर नही लगता है 

हा अक्सर टूट जाति है कुछ डालिया 

उखड जाते है कुछ कमजोर  पेड़ 

ये जंगल भी हिलता है बड़ी जोर से 

जब जमीन में कोई आंधी चलती है 

और डरा देता है मानवता को 


कभी ज्यादा  तेज काँप गयी धरती तो 

वो पेड़ का जंगल ख़त्म करते जा रहे है हम  

और उगाते जा रहे है कंक्रीट का जंगल 

पेड़ो का जंगल ही हमें बचाएगा 

और कंक्रीट का जंगल हमें मिटाएगा 

ये हमें कब समझ में आएगा | 


कोई टिप्पणी नहीं :

एक टिप्पणी भेजें