शनिवार, 7 सितंबर 2024

बुलडोजर अंधा होता है

बुलडोजर अंधा होता है 
और बहरा भी 
वो चलता है तो
किसी को नहीं छोड़ता 
चाहे वो गांधी हो 
जयप्रकाश या विनोबा 
इसलिए बुलडोजर को
पहले कदम पर ही रोक दो ।

कोई टिप्पणी नहीं :

एक टिप्पणी भेजें