रविवार, 2 मार्च 2025

इसी को शायदयुद्ध कहते है ।

दो देशो के जवान 
जो एक दूसरे को 
जानते तक नही है 
पहचानते नही है
कोई लड़ाई नही है 
उनकी आपस मे 
पर वर्दी पहन ली 
तो खूँन बहा रहे है 
एक दूसरे का 
जानी दुश्मन बन कर 
जी इसी को शायद
युद्ध कहते है ।

कोई टिप्पणी नहीं :

एक टिप्पणी भेजें