सोमवार, 22 नवंबर 2021

संघर्ष ही जीवन है

कुछ लोग 
संघर्ष करते है 
जीवन भर 
जीवन के लिये
और 
एक छत के लिये  
जो संघर्ष 
खा जाता है
आधी जिन्दगी 
कुछ लोग 
संघर्ष करते रहते है 
अपनी ही दीवारो से
अपनी बनाई छत से 
बचे हुये जीवन भर
उनका जीवन जीवन कहा 
बस संघर्ष होता है ।

कोई टिप्पणी नहीं :

एक टिप्पणी भेजें