रविवार, 21 नवंबर 2021

अंग भी बोलते है कभी

हम कितना बोलते है रोज 
और 
हमारा शरीर सुनता है और 
मानता है हर बात 
पर 
कभी कभी शरीर का कोई अंग 
थोडा सा बोल देता है 
तो 
नही सुन पाते है हम 
और 
किस कदर पस्त हो जाते है ।
फिर दवाई चीर फाड और 
पता नही क्या क्या ।

कोई टिप्पणी नहीं :

एक टिप्पणी भेजें