बुधवार, 1 दिसंबर 2021

जो आये थे भिखारी बन कर मुझसे मांगने

जो आये थे भिखारी बन कर मुझसे मांगने 

मैं देखता रह गया वो मुझे कंगाल कर गया  

वो घिसी चप्पल में कितना मजलूम लगता था 

बड़ा मजबूर लगता था बडा मासूम लगता था 

जब मारा पीठ में खंजर मुझे बेहाल कर गया 



कोई टिप्पणी नहीं :

एक टिप्पणी भेजें