आप दलगत राजनीति छोड़ दे
दल वाले आप को छोड़ देते है
आप राजनीति छोड़ दे
राजनीति वाले
आप को छोड़ देते है
आप नौकरी से बाहर
तो वहाँ के रिश्ते खत्म
आप काम के न हो
और बोझ बन जाये
तो सारे रिश्ते खत्म
जी हा
रिश्ते भी व्यापार है
पूरा कारोबार है
मुनाफे के साथ रहते है
और घाटा छोड़
मुनाफे की तरफ बहते है
ये मच्छर की तरह है
जो लैम्प पोस्ट जल जाये
सारे मच्छर उधर भाग जाते है
आप का बुझ गया
तो किस बात के नाते है
इसलिए चाहे जो करो
उपयोगी रहो
कही से भी तेल लाओ
या बिजली
पर जलते रहो
फिर पूरी आभा
पूरे गौरव के साथ चलते रहो ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें