पिछले कई दिनो से
गले की आवाज फंस गयी है
ठीक से निकलती ही नही
पिछले कई दिनो से
कलम चलती ही नही
लगता है पन्ना फ़ट जायेगा
पिछले कई दिनो से
किबोर्ड पर उंगली टिकती ही नही
लगता है
किबोर्ड जोर से दब कर टूट जायेगा
पिछले कई दिनो से
नीद ठीक से आई ही नही
पूरी रात कुछ खौलता रहता है
पिछ्ली कई दिनो से
खाने मे स्वाद नही है
किसी तरह ठूस लेता हूँ
और निगल लेता हूँ
मैं लड़ रहा हूँ जंग खुद से
पिछले कई दिनो से
कब खत्म होगी ये जंग ?
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें