मेरा सवाल तुमसे है जवाब तुम दोगे
मेरे मुल्क की गुरबत का हिसाब तुम दोगे
ये मुल्क सोने की चिड़िया हुआ करता था
क्यो बिक रहा है सब हिसाब तुम दोगे
तुम बादशाह हो हमारी मर्जी से वोटो से
हमारा सौदा कैसे हुआ जवाब तुम दोगे
हमने तोड़ा था दुनिया औ पडोसी का गरूर
पडोसी घुस गया इसका जवाब तुम दोगे
(कल पूरा करूँगा )
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें