युद्ध खत्म होगा
और बैठ जायेगा
एक मेज पर
हमेशा खत्म हुआ है
कोई युद्ध नही चला
अनंत काल तक
पर
उसकी त्रासदी रहती है
अनंत काल तक
मा पिता की आंख
सूनी रहती है
अनंत काल तक
पत्नी की मांग
उजडी रहती है
अनंत काल तक
बच्चो का सर
बिना साये के रहता है
अनंत काल तक
मानवता ही नही
लहू से सिंचित जमी
रोती है अनंत काल तक ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें