शुक्रवार, 24 जनवरी 2025

भारत में दो भारत

सड़क बनाने वाले लोग उस पर आने जाने वाले लोग 
बैंड बजाने वाले लोग और उस पर कमर हिलाने वाले लोग 
भारी भारी रोशनी उठाने वाले लोग और उसमें नहाने वाले लोग 
कूड़ा उठाने वाले लोग और कूड़ा फैलाने वाले लोग 
जूठन खाने वाले लोग और जूठन बचाने वाले लोग 
मेहनत से कमाने वाले लोग और पैसा लुटाने वाले लोग 
मुश्किल से शरीर छुपाने वाले लोग और कपड़े में सब दिखाने वाले लोग 
खुद को बेच खाने वाले लोग और वहा आने जाने वाले लोग 
अन्न उगाने वाले लोग और उसे छिपाने वाले लोग 
जी भारत में इनका दो भारत है । 
इनके बीच में एक शांत महाभारत है ।
कब पाञ्चजन्य की आवाज गूंजेगी और
कब कोई कृष्ण उपदेश देंगे कि लड़ाई हक की है , लड़ाई अपनो से पर हक छीनने वालो से है 
उठो बस अपना हक मांग लो और न मिले तो अधिकार है तुम्हारा की छीन लो ।।
एक भारत में दो भारत नहीं चलेगा 
महाभारत होगी और फिर एक भारत होगा ।
पर युद्ध से पहले शांति ,सहयोग और सहृदयता का उपदेश दिया था कृष्ण ने 
तब नहीं सुनी आवाज उनकी तो महाभारत हुआ 
इतिहास से सीख लिया जाए तो महाभारत सामने क्योंकर आए । 

कोई टिप्पणी नहीं :

एक टिप्पणी भेजें