रविवार, 15 जून 2014

इरादे देख कर तेरे अब चौकन्ना हो गया हूँ मैं

1-इरादे देख कर तेरे अब चौकन्ना हो गया हूँ मैं
  या तू  मुझको मरेगा या अगला युद्ध हारेगा |


2-छल एक जीत दे सकती पर स्थाई नहीं होती
  टिकने के लिए तो सबका ही विश्वास चाहिए |


3-अभिमन्यु को मारा था तो क्या युद्ध जीता था
   कभी कुछ भेडिये मिल कर शेर को भी मार देते है


4-जितने लोग तेरे यहाँ व्यापार करते है ,
    उतने तो हमारे सीमा पर कुर्बान होते है | 

5-जितना तूने सबका खून बहा दिया  ,
  उससे कई गुना हमने दान कर दिया  | 

6-जितना तेरे घर में सब कुछ होता है ,
   उतना तो हम खेत में ही छोड़ देते है | 

७- लकीरें साथ है जिनकी जब तक
    बुरे करम भी नहीं मार सकते है |  

कोई टिप्पणी नहीं :

एक टिप्पणी भेजें