सोमवार, 23 अगस्त 2021

दिल और दर्द

दिल है और दर्द है

दिल हँसता है

दर्द रोता है

जब दिल रोता है

तो दर्द हँसता है

और दोनों के बीच

कोई दर्द के कीचड में

धंसता है

वो मै हूँ या आप है

या और कोई

पर कहानी तो सच्ची है

दिल की और दर्द की ।

जिंदगी तब हो जाती है हसीन ।

तन है ,मन है और मस्तिस्क 

शरीर है ,दिल है और दिमाग 

दोनों एक ही है 

तन की तड़प अपनी है 

मन की तड़प अपनी है 

और मस्तिस्क की अपनी 

शरीर, दिल और दिमाग की 

भी यही ,दोनों एक है ना ,

शरीर कुछ चाहता है 

मन रोक नहीं पाता 

और मस्तिस्क भी 

मन कुछ चाहता है 

और शरीर साथ नहीं देता 

मस्तिस्क विद्रोह कर देता है 

कभी कभी 

मस्तिस्क रास्ते तय करता है 

मन विचलित हो जाता है 

और शरीर अलग चला जाता है 

लड़ते रहते है तीनो ज्यादातर 

कभी कभी ही तीनो एक ही 

दिशा में चलते है 

और जिंदगी तब हो जाती है हसीन ।

चुपचाप ऐसे ही चला जाऊंगा

मैं मर भी जाऊं तो क्या होगा 
शायद अगर हुआ तो 
चार कंधे 
कुछ लकड़ियाँ
और आग के शोले 
कुछ क्षण की 
कुछ सिसकियाँ 
कुछ कहानिया 
कुछ शिकायतें 
कुछ झूठी अच्छाइयां 
बहुत सी बुराइयाँ 
क्या किया जीवन में 
बेकार था कुछ न किया 
जिम्मेदारियां भी छोड़ गया 
नालायक था कुछ नहीं किया 
बार बार बोर होकर भी 
दोहराई जाती वही कहानियां 
उठावनी हो गयी
घर वालो का बोझ कुछ कम हुआ 
लो तेरही भी आ गयी 
ये भी खर्च कवाएगी 
कोई रिश्तेदार रुक न जाये 
चलो सब चले गए 
अब देखो कहां क्या क्या है 
बाट लो किसका क्या है 
और 
चल पड़ेगी जिंदगी 
अपने अपने रस्ते पर 
एक कोने में टंगी तस्वीर 
साल में एक बार शायद 
बदलेगी माला 
और हाथ जोड़ कर भागते हुए लोग 
आज तो देर हो गयी इस चक्कर में 
पता नहीं क्यों बने है ये रिवाज 
इसलिए 
मेरे लिए मेरी वसीयत है 
की 
कोई नहीं रोयेगा 
बिजली में जला देना मुझे 
किसी नदी में नहीं बहाना मुझे 
मैं नहीं मानता कोई पूजा इसलिए 
न कोई पूजा और न उठावनी तेरही 
अगले ही पल से सब खुश रहो
और अपनी जिंदगी जियो 
मेरे लिए न कभी कोई पारेशान हुआ 
न किसी को होना है 
वर्ना मैं परेशान हो जाऊंगा 
कुछ नहीं है मेरे पास
की कोई लडे की किसका क्या 
बस मेरी यादे कभी क्रोध लायेंगी
की नालायक बाप ने कुछ नहीं किया 
यही मेरी वसीयत है ।
मैं चला जाऊंगा तो भी 
कुछ नहीं होगा 
सब जैसे था वैसे ही चलेगा ।
बस मेरा आशीर्वाद ही मेरी वसीयत है 
जो किसी काम नही आएगी 
इसलिए मैं रहूँ या न रहूँ 
कोई फर्क नहीं पड़ता 
दुनिया ऐसे ही चलती है ।
और मैं भी चुपचाप ऐसे ही चला जाऊंगा 
शायद लावारिश होकर 
की किसी को कोई कष्ट ही न हो ।

शनिवार, 7 अगस्त 2021

हमें राख समझा है अन्दर की चिंगारी नहीं देखा

निकल पड़ें जब भी आज़ाद झोंके की तरह 
हाँ शोर मचाएंगे और मशहूर हो जायेंगे हम 
ये दस्तक है हमारी सुन लो गर बहरे भी हो 
वर्ना बेचैन करने वाला शोर बन जायेंगे हम ।

हमें मुर्दा समझते हो निकलेंगे मुट्ठिया बांधे हुए 
तुम देखते रह जावोगे और झंडा फहराएंगे हम 
हमें राख समझा है अन्दर की चिंगारी नहीं देखा 
हाँ देखोगे उदासी से जब शोला बन जायेंगे हम ।

अभी आगाज है अब भी आवाज सुन लो पेट की 
अभी आगाज है अब भी आवाज सुन लो खेत की 
अभी आगाज़ है फुटपाथो पर अब  नजर कर लो 
जमीन पर जब गिरोगे तुम खुश हो मुस्करायेंगे हम ।