शुक्रवार, 29 मार्च 2013

मजाक मजाक में कह देता हूँ

मजाक मजाक में कह देता हूँ
बहुत कुछ सच ,पर 
वो समझते है कि मजाक है
ये कितना बडा मजाक है
मेरी जिंदगी के साथ
मेरी भावना के साथ
पर खुश रहो मेरे दोस्त
तुम मजाक मान कर भी
बहुत कुछ ऐसा कह जाते हो
जो छू जाता है मेरे मन को
सहला जाता है मेरे वजूद को
और सिहरन पैदा का जाता है
मेरे सम्पूर्ण अस्तित्व में
चलो यही सही
तुम इतना ही करते रहो
ये भी तो एक एहसान है
एक टूटे हुए इंसान के ऊपर
खुदा तुम्हे सलामत रखे
ताकि
तुम मजाक कर सको और उसे
मजाक ही समझते रहो
ज़िन्दगी भर
क्या पता
जिंदगी की डोर कब टूट जाये
कम से कम तब तक । 

सोमवार, 25 मार्च 2013

तुम्हे सब पता है मैं जानता हूँ

तुम्हे सब पता है
मैं जानता हूँ
मुझे सब पता है
तुम जानते हो
हम दोनों सब जानते है
पर दोनों ही चुप हैं
अपने लबों को कसकर
भींच रखा है
हाथो को पकड़ रखा है अपने ही
जज्बातों को बांध रखा है
पर तूफ़ान आता है जब
तटबंध टूट जाते है तब
तो बस चारो तरफ
सैलाब ही सैलाब होता है
और बह जाता है सब कुछ
ये जानते हुए भी
हमने बांध बना रखे है
अन्दर भी बाहर भी
टूट जाये सब कुछ
और आये तबाही
उससे पहले ही क्यों न
खोल दे सारे बंधन
उन्मुक्त होकर उड़ जाये
अनन्त आकाश में
स्वछन्द होकर
न तुम, तुम रहो,
न हम, हम रहे
बस कोई और बन जाये दोनों
जमीन पर आकाश पर
उस नीले पानी के अनन्त छोर तक
जहा जहा भी कुछ भी है वहा तक ।