शुक्रवार, 3 जून 2016

खेतो और बगीचो में बारूद बोने वाले

खेतो और बगीचो में
बारूद बोने वाले
ये नए किसान
कहा से आ गए
इन खेतो और बगीचो में
यहाँ तो पैदा होती थी फसले
और
भारती थी पेट इन्सानों का
और
फलते थे फल मौसम के अनुसार
और
पेट भरने के साथ साथ
लड़ते थे इंसान में बीमारियो से
पर ये पेट क्या पूरा शरीर
उडा देने वाले
और साँसे छीन लेने वाले
मौत बाँटने वाले
खेतिहर किसने पैदा कर दिया
इसी समाज में और खेत में
रोकना ही होगा
इन नए किसानो को
और बचाना ही होगा
इंसानियत को
चाहे उसके लिए
बारूद से इन नए किसानो को ही
क्यों न उड़ा दिया जाये ।

कोई टिप्पणी नहीं :

एक टिप्पणी भेजें