मंगलवार, 26 अप्रैल 2011

मुझे लगा श्राप तो अहिल्या से भी कठोर है

कितना अकेला हो गया मै !
कितना पंगु हो गया मै !
कितना असहाय हो गया मै !
एक चौराहे पर सांसें रोके  खड़ा हूँ मै !
कोई दिशा नहीं ,कोई लक्ष्य नहीं ,कोई इरादा नहीं ,
यदि लक्ष्य है तो बाधा बन कर खड़े है,
अपने ही सदा की तरह |
यदि इरादे है भी तो,
उसपर अन्धकार बनकर छाये है अपने ही |
और घोर अंधकार में कही कोई चल पाया है?
जो मै चल सकूँ ?
बस रास्ते पर पड़े पत्थर सा,
उससे अलग भी तो नहीं हूँ मै!
जब भी कोई कोशिश करता हूँ
की  रुके रास्ते चल पड़े ,
अपनी ही अनुभूतियाँ खड़ी हो जाती है,
बाधा बन कर |
बाहरी अवरोधों को तो ठोकर से हटाया जा सकता है ,
संघर्ष किया जा सकता है उनसे,
पर अपने बहुत प्यारे लोगो से !
शायद नियति ही यही है,
चौराहे का पत्थर बन पड़ा रहना |
जो सिर्फ तब हिल सके जब कोई ठोकर हटा दे ,
या कोई गाड़ी कुचल कर उछाल दे कही |
पर रास्ता तो फिर भी नहीं खुलेगा ना,
जब तक रास्ते खुद से तय ना हो,
लक्ष्य खुद से तय ना हो ,
और उसमे अपनों की खिलखिलाहट ना हो |
अहिल्या की भांति श्रापित पत्थर ही हूँ मै,
चौराहे  के बीच पड़ा हुआ |
अहिल्या के लिए तो राम का आना तय था ,
पर मै तो अकेला हूँ और पहचान खो चुका हूँ |
और जब कोई पहचानता ही नहीं!
तो राम भी क्या करेंगे ?
मुझे लगा श्राप तो अहिल्या से भी कठोर है |












2 टिप्‍पणियां :

  1. यह किसने कह दिया कि श्राप तो अहिल्या से भी कठोर है. श्राप के कारण ही तो अहिल्या पत्थर की तरह कठोर बनी. यदि आप यह मानते हैं कि अहिल्या के लिए राम का आना तय था तो यह भी मानिए कि आपका अकेलापन भी दूर होगा. तबतक अहिल्या की तरह शिलावत बने रहिए और जिम्मेदारियों के साथ दो-चार होते रहिए.

    जवाब देंहटाएं
  2. ये स्थिति एक विशेष मनोभाव की अभिव्यक्ति करती है.
    और शब्द उसी मनोभव को व्यक्त कर रहे है.
    वस्तुतह यहाँ सभी ही अकेले है.
    फ़र्क सिर्फ़ इतना है, कौन अपने अकेलेपन के भाव को कितने गहरे से जीता है.
    जगजीत सिंह कि एक ग़जल कि पक्तियाँ है.........
    दुनिया मे कितना ग़म है,अपना ग़म कितना कम है.

    जवाब देंहटाएं