सोमवार, 4 नवंबर 2013

मेरी हुंकारों से तुझमे , जोश नहीं आया है क्या

मेरी हुंकारों से तुझमे , जोश नहीं आया है क्या
धनुषी टंकारों से तुझमे जोश नहीं आया है क्या
क्या मैं टेरू अर्जुन को कि गांडीव तुझे पकड़ा जाये
क्या कर्ण का कवच कुंडल ही है तुझको ललचाये 
क्या परशुराम का फरसा ही तुझको अब ताकत देगा
जिससे समुद्र डरा था क्या वो तीर तुझे हिम्मत देगा
क्या चन्द्रगुप्त को ले आऊं मैं तेरी युद्ध कहानी में
चाणक्य और द्रोनाचार्य भरे अब जोश तेरी जवानी में
तू कब उठ कर ललकारेगा बतला अब अर्जुन वीर मुझे
तू दुश्मन को कब मरेगा बतला अब अर्जुन वीर मुझे
तेरी सेना खड़ी तो हुयी गांडीव की टंकार सुनेगी कब
तू कब शंख को फूंकेगा युद्ध की ललकार सुनेगी कब
कब समझेगा युद्ध न्याय का न्याय सभी को देने को
सामने जितने अन्यायी हैं सबको अंतिम गति देने को
तुझको ईश्वर ने भेजा है और जनता ने ये ताकत दी हैं
अब अपना वचन निभाना है सबका कर्जा लौटना है
चल अर्जुन अब मोह छोड़ चल अब गांडीव उठा ले तू
बस जीत का लक्ष्य सामने और इसको लक्ष्य बनाले तू
फिर निश्चित जीत तुम्हारी है हर बाधा तुमसे हारी है
इस बार तुम्हारी बारी है और अब आगे की तैयारी है
अब देख तेरा जयगान यहाँ तेरा है कितना मान यहाँ
कुछ ऐसा कर जा तू अब तो बस तेरा हो सम्मान यहाँ
थोडा कठोर बन जा अर्जुन बस थोडा जोर लगा अर्जुन
फिर हर तम तेरे से हारेगा ,तू हर दुश्मन को मरेगा
लोगो का हक़ दिलवाएगा और आगे बढ़ता जायेगा ।



कोई टिप्पणी नहीं :

एक टिप्पणी भेजें