मंगलवार, 18 अगस्त 2020

एक जंग जारी है

एक जंग जारी है 
अन्दर भी बाहर भी
जब हम सुख भोग रहे होते है 
तन्मयता से
अधिकार और गौरव के नशे के साथ
उस वक्त हम 
रंचमात्र भी नही महसूसते है 
की 
उसी वक्त तैयार हो रहा होता है
किसी दुःख का अनचाहा शिलालेख
उस शिलालेख को देखते है हम अचानक
तब 
ऐसा लगता है सुन्दर स्वप्न देखते देखते
खतरनाक सांप ने जीभ से हमें छू लिया
दुःख और विषाद जब हमें तोड़ रहा होता है
और लगता है की हम जंग हार गए है
अपने ही अस्तित्व को 
स्वीकारने को तैयार नही होते है हम 
उस वक्त भी हमें सबक देकर 
तैयार हो रहा होता है
एक स्वर्णिम भविष्य का सूरज
वह हमें ललकार रहा होता है 
उठ खड़े होने कोऔर कह रह होता है 
की यह पास में ही मै हू
आओ मुझे छू लो ,चाहो तों पा लो
अपनी सामर्थ्य भर,अपनी उत्कंठा भर,
अपने पुरसार्थ भर
मै स्वय तों हू इस कथानक का पात्र
एक जंग के साथ ,
जो भीतर भी है और बाहर भी
की कुछ छण के सुखद सूर्य को 
कैसे और कितना सहेजू
और 
किस तरह बिना सहमे और ठिठके
पार कर जाऊ अन्धेरेपन को
यह जंग लगातार जारी है ,
अन्दर भी और बाहर भी
और 
मै सामने दीवार पार लिखा 
गीता सन्देश वाला चित्र देखकर 
कलम रख देता हूँ
और 
मजबूत कदमो से चल पड़ता हूँ  .

कोई टिप्पणी नहीं :

एक टिप्पणी भेजें